Asian Times ब्यूरो, पटना
बिहार पुलिस मुख्यालय ने राजधानी पटना के पुलिस अधिकारियों और सभी थानों को नए मोबाइल नंबर आवंटित कर दिए हैं। ये नंबर 1 सितंबर 2025 से पूरी तरह प्रभावी हो जाएंगे।
इस सूची में आइजी सेंट्रल, एसएसपी, विभिन्न एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर और सभी थानेदारों को शामिल किया गया है। कुल मिलाकर 130 से अधिक पदाधिकारियों व थानों को नए नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।
आम जनता के लिए बड़ी राहत
अब नागरिक सीधे संबंधित एसपी, एसडीपीओ या थानेदार से नए नंबरों के जरिए संपर्क कर सकेंगे। इससे शिकायतों और घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित होगी।
प्रमुख अधिकारियों के नए मोबाइल नंबर
आइजी सेंट्रल पटना – 9031825811
एसएसपी पटना – 9031825812
एसपी (ग्रामीण) पटना – 9031825816
एसपी (ट्रैफिक) पटना – 9031825817
एसपी (क्राइम) पटना – 9031825819
एसपी (ला एंड आर्डर) – 9031825820
चुनिंदा थानों के नए नंबर
थाना जक्कनपुर – 9031825871
थाना कंकड़बाग – 9031825872
थाना पत्रकारनगर – 9031825873
थाना सचिवालय – 9031825876
थाना कोतवाली – 9031825879
थाना पाटलिपुत्र – 9031825880
थाना फुलवारी – 9031825911
थाना दानापुर – 9031825918
थाना बख्तियारपुर – 9031825947
थाना मोकामा – 9031825946
पुलिस मुख्यालय का उद्देश्य
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि नए मोबाइल नंबरों से न केवल पुलिस-जनता संवाद बेहतर होगा, बल्कि आपराधिक घटनाओं और शिकायतों पर तेज़ कार्रवाई भी संभव होगी।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)