फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है

Siwan (Bihar), Asian Times:

बिहार के सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आए। रविवार सुबह मटिया गांव में छत पर सो रहे एक 18 वर्षीय युवक सुमान (पुत्र पान मोहम्मद) को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। गोली युवक की कनपटी पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है। परिजनों के अनुसार, सुमान रोज़ की तरह शनिवार रात भी छत पर सोया था। सुबह करीब 6 बजे उसके दोस्तों ने घरवालों को सूचना दी कि उसे गोली लग गई है।

चौंकाने वाली बात यह है कि परिजनों ने गोली चलने की कोई आवाज़ नहीं सुनी। सवाल उठ रहा है कि सबसे पहले घटना की जानकारी दोस्तों को कैसे मिली। परिजनों का कहना है कि मौके पर पहुंचने पर सुमान गंभीर हालत में पड़ा था और उसके सिर के पास पिस्टल रखा हुआ था।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल