लखनऊ (एशियन टाइम्स ब्यूरो):
राजधानी लखनऊ में सॉस बनाने वाली एक फैक्ट्री से बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार शाम करीब 5 बजे बिजनौर के मुल्लाही खेड़ा स्थित सॉस फैक्ट्री में काम कर रहे दो मज़दूर अचानक केमिकल रिएक्शन से बेहोश हो गए।
जानकारी के मुताबिक कॉलोनी निवासी अंकुर सजाना की फैक्ट्री में टमाटर, चिली और सोया सॉस बनाया जाता है। शनिवार शाम मज़दूर जब टैंक की सफाई और सॉस मिलाने का काम कर रहे थे तभी केमिकल रिएक्शन से गैस बन गई और मज़दूर बबलू (35) व किशन (32) बेहोश होकर गिर पड़े।
साथी मज़दूरों ने आनन-फानन में दोनों को बाहर निकाला और उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस दौरान फैक्ट्री का मालिक भी मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार हादसे के बाद कुछ मज़दूर फैक्ट्री में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। इंस्पेक्टर बिजनौर शिव शंकर महादेव ने बताया कि फैक्ट्री से भारी मात्रा में केमिकल और सॉस तैयार करने का कच्चा माल बरामद हुआ है।
फिलहाल, दोनों मज़दूरों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है और जांच में यह भी सामने आया है कि फैक्ट्री में बिना मानक सुरक्षा इंतज़ामों के खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था, जो लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)