EOU (Economic Offences Unit) की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित ठिकाने पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की।

पटना (एशियन टाइम्स ब्यूरो)

EOU (Economic Offences Unit) की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित ठिकाने पर गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की।

भूतनाथ रोड पर बने उनके चार मंजिला मकान से 55 लाख रुपये नकद, करोड़ों की जमीन के दस्तावेज, 12 से अधिक बैंक खातों के डिटेल और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर बरामद किए गए।

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की भनक लगते ही इंजीनियर के परिजनों ने 500 रुपये के नोट जलाकर नाली में बहाने की कोशिश की। इतना ही नहीं, पानी की टंकी में 39.5 लाख रुपये छिपा दिए गए, जिन्हें EOU टीम ने बरामद कर लिया।छापेमारी के दौरान EOU को इंजीनियर के घर से 52 लाख रुपये नकद

26 लाख के गहने इनोवा और क्रेटा जैसी महंगी गाड़ियां जमीन के कागजात

 

बीमा पॉलिसियों से जुड़े दस्तावेज

मिले हैं। कार्रवाई के बाद EOU ने इंजीनियर विनोद कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उनकी पत्नी बबली राय के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार राय की पोस्टिंग वर्तमान में सीतामढ़ी में है और वे मधुबनी के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं। इनके खिलाफ अवैध कमाई की शिकायत EOU को मिली थी।

EOU अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार रात से ही छापेमारी की तैयारी थी, लेकिन घर में अकेली महिला होने की बात कहकर टीम को अंदर जाने से रोका गया। शुक्रवार सुबह आखिरकार टीम ने छापा मारा और करोड़ों की बेनामी संपत्ति उजागर हुई।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल