राहुल गांधी ने कहा – पीएम मोदी और चुनाव आयोग कर रहे हैं वोट चोरी

तेजस्वी का बड़ा ऐलान – “नीतीश अब नहीं बनेंगे सीएम”

भागलपुर/मुँगेर (एशियन टाइम्स ब्यूरो):
वोटर अधिकार यात्रा के छठे दिन बिहार की राजनीति में गरमाहट बढ़ गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार पर तीखे प्रहार किए।

सभा के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, जिस पर राहुल गांधी ने मंच से कहा –
“लाइट काट दी गई है, लेकिन लाइट काटने से आवाज़ नहीं दब सकती। बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे।”

तेजस्वी यादव का बड़ा हमला

तेजस्वी यादव ने मंच से कहा –
“नीतीश कुमार हर बार पलटी मारते हैं, लेकिन यह उनका आखिरी चुनाव है। मैं लिखकर दे रहा हूं, अब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। बीजेपी उनसे पूरा हिसाब बराबर कर देगी।”

मूर्ति अनावरण पर विवाद


यात्रा के दौरान मुँगेर के घोघरट इलाके में स्थानीय लोग नाराज़ दिखे। दरअसल, यहां भीमराव अंबेडकर की 20 फीट ऊँची प्रतिमा का अनावरण होना था। राहुल-तेजस्वी का काफिला बिना उद्घाटन किए आगे बढ़ गया, जिससे लोग खफा हो गए। बाद में पुर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शिलापट्ट का उद्घाटन कर स्थिति संभाली।

खानकाह में मुलाकात, शहर में रोड शो

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मुँगेर के खानकाह रहमानी में मौलाना से करीब 20 मिनट तक मुलाकात की। इसके बाद शहर में उनका भव्य रोड शो हुआ, जो मुस्लिम और यादव बहुल इलाकों से गुजरा। यह राहुल गांधी की मुँगेर में पहली यात्रा थी।

भागलपुर में राहुल गांधी का संबोधन

यात्रा भागलपुर पहुँचने पर राहुल गांधी ने घंटाघर चौक पर सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा –
“सरकार ने आम लोगों के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। पहले OBC को दबाया जाता था, उन्हें मौका नहीं दिया जाता था। आजादी के बाद संविधान बना, जिसमें लिखा है कि हिंदुस्तान के सभी लोग बराबर हैं।”

राहुल गांधी ने सभा में संविधान की किताब दिखाते हुए कहा –
“वन मैन, वन वोट का अधिकार सबको है, लेकिन पीएम मोदी और चुनाव आयोग मिलकर आपका वोट चोरी कर रहे हैं। चोर महाराज आज बिहार आए थे।”

तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि नीतीश कुमार अब सीएम नहीं बन पाएंगे।राहुल गांधी ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया।मुँगेर में अंबेडकर प्रतिमा अनावरण विवाद से लोग नाराज़ दिखे।यात्रा मुस्लिम-यादव बहुल इलाकों में रोड शो और सभाओं के जरिए आगे

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल