पटना (एशियन टाइम्स ब्यूरो)।
फुलवारी शरीफ स्थित विष्णु नगर कॉलोनी में बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी गुलाम शाहबाज आलम के नेतृत्व में एक टीम ने हरणी चक गांव स्थित एक गैराज में छापेमारी कर दो लग्जरी गाड़ियों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस ने जब्त की गई गाड़ियों में दिल्ली नंबर DL4CNE/7988 की इनोवा और बिहार नंबर BR01ET/8019 की कार शामिल बताई है। जब गाड़ियों की डिक्की खोली गई तो कुल मिलाकर लगभग 350 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 4 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गैराज में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने छापेमारी कर शराब और दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया। पुलिस अब शराब की सप्लाई चैन और गाड़ियों के मालिकों की पहचान में जुटी हुई है।
फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी गुलाम शाहबाज आलम ने यह भी बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गाड़ियां कब और किसके द्वारा गैराज में लगाई गई थीं।
फिलहाल पुलिस शराब तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी है और जल्द ही इसमें शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)