राहुल गांधी और चुनावी घमासान: वोटर अधिकार यात्रा ने मचाई हलचल, चुनाव आयोग से उठाए सवाल

 

पटना/दिल्ली (एशियन टाइम्स ब्यूरो):
रविवार को देश की राजनीति में दो अहम घटनाक्रमों ने माहौल गरमा दिया। एक ओर बिहार से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई, वहीं दिल्ली में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को घेरते हुए गंभीर सवाल उठाए।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देशभर में वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने, वोट चोरी और धांधली की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में धांधली करके लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। राहुल ने चुनाव आयोग से मांग की कि वह इस पर सख्त कार्रवाई करे।

उन्होंने कहा कि “यदि मतदाता सूची से नाम गायब हो जाते हैं, तो यह लोकतंत्र के खिलाफ अपराध है। चुनाव आयोग को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।”

बिहार से उठी गूंज

बिहार के गया जिले से निकली राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान राहुल ने कहा कि गरीबों, महिलाओं और युवाओं के वोट को सबसे ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल मिलकर आम जनता के अधिकारों की रक्षा करेंगे।

चुनाव आयोग पर सीधा हमला

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए मतदाता सूची से लाखों नाम हटाए जा रहे हैं। उन्होंने बिहार के कई इलाकों का हवाला देते हुए दावा किया कि वहां हजारों मतदाता अपने अधिकार से वंचित हो गए हैं।

विपक्ष का आरोप – सत्ता की साजिश

महागठबंधन नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा लगातार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने व्यापक आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है।

अगले कदम

कांग्रेस और सहयोगी दल 13 सितंबर को दिल्ली और 1 सितंबर को पटना में बड़ी जनसभा आयोजित करेंगे। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी का यह अभियान आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र विपक्ष की रणनीति का अहम हिस्सा है।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल