पटना में युवक की हत्या: सो रहे युवक को अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका

पटना में युवक की हत्या: सो रहे युवक को अपराधियों ने घर में घुसकर मारी

पटना (एशियन टाइम्स ब्यूरो):
पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत लालाबागी गांव में रविवार की रात अपराधियों ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मृतक राजकुमार अपने घर में बने नए मकान में सो रहा था, तभी देर रात अज्ञात अपराधी घर में घुस गए और सोते समय ही उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर मौत हो गई।

घटना के बाद जब सुबह परिवार के लोग युवक को उठाने पहुंचे तो उसे खून से लथपथ और मृत अवस्था में पाया। देखते ही देखते गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। परिजनों ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि गांव की ही एक लड़की से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर लड़की पक्ष और मृतक पक्ष के बीच लंबे समय से तनाव बना हुआ था।

गांव के लोगों का कहना है कि मृतक राजकुमार के खिलाफ लड़की के परिजनों ने कई बार विरोध जताया था। लड़की का भाई भी कई बार धमकी दे चुका था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही बाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाढ़ एसडीपीओ अशोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। परिजन दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल