पटना में ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या, सहकर्मी पर आरोप

पटना में ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या, सहकर्मी पर आरोप

पटना (एशियन टाइम्स ब्यूरो)
राजधानी पटना में रविवार की सुबह ब्लिंकिट के डिलीवरी बॉय राजकिशन उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सरिस्ताबाद पूर्वी टोला स्थित रामनारायण निवास के किराए के कमरे में हुई, जहाँ राजकिशन को दो गोलियां मारी गईं। एक गोली सीने और दूसरी कंधे में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मकान मालिक और अन्य किरायेदारों ने पहले तो मामला छिपाने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे यह खबर पूरे मोहल्ले में फैल गई और आसपास के लोग जमा होने लगे।

सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाना पुलिस, डीएसपी सचिवालय सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम ने कमरे से कई फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भाई रविकृष्ण के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। उन्होंने ब्लिंकिट के सहकर्मी आकाश, कंपनी के मैनेजर और अन्य युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि राजकिशन ने 10-15 दिन पहले ही ब्लिंकिट जॉइन किया था और नाइट शिफ्ट में काम करता था। सरिस्ताबाद पूर्वी टोला में ही ब्लिंकिट का ऑफिस है। ऑफिस के पास ही आकाश किराए के कमरे में रहता था। हत्या भी आकाश के कमरे में ही हुई है।

घटना के बाद से मुख्य आरोपी आकाश फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल