पटना में दर्दनाक हादसा: दूषित दूध पीने से तीन मासूमों की मौत

 

पटना/अरवल — राखी पर ननिहाल आए तीन मासूम बच्चों की खुशी मातम में बदल गई, जब दूषित दूध पीने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। यह घटना पालीगंज के खीरीमोर थाना क्षेत्र के खीरी पर गांव की है, जहां सोमवार रात खाने के बाद बच्चों को दूध पिलाया गया था। दूध पीने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत खराब होने लगी।

जानकारी के अनुसार, बच्चों — विकास कुमार (5), मोहित कुमार (3) और निधि कुमारी — को पहले पालीगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान विकास और मोहित की मौत अरवल में हो गई, जबकि निधि को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया, जहां आज उसकी भी मौत हो गई।

बच्चों के नाना कमलेश ठाकुर ने बताया कि दूध स्थानीय निवासी रामबाबू महतो के घर से लाया गया था, जिससे वे रोजाना दूध लेते थे और पहले कभी कोई विवाद या समस्या नहीं हुई थी। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अब मामले की जांच कर रहे हैं कि दूध में फूड पॉयजनिंग कैसे हुई।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल