नई दिल्ली — कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहर की सड़कों से सभी आवारा कुत्तों को हटाकर आश्रय स्थलों में भेजने का कदम उनके साथ “बेहद अमानवीय व्यवहार” होगा। उन्होंने कहा कि कुत्ते सबसे सुंदर और सौम्य प्राणी हैं और वे क्रूरता के हकदार नहीं हैं।
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा — “शहर के सभी आवारा कुत्तों को कुछ ही हफ्तों में आश्रय स्थलों में भेजना और इस प्रक्रिया में उनके साथ अमानवीय बर्ताव करना सही नहीं होगा। इनको सुरक्षित रखने और स्थायी समाधान के लिए संवेदनशील व मानवीय तरीका अपनाया जाना चाहिए।”
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली सरकार और NCR के नगर निकायों को आदेश दिया था कि सभी आवारा कुत्तों को हटाकर सुरक्षित आश्रय स्थलों में रखा जाए। अदालत ने यह निर्देश दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ते कुत्तों के हमलों और उनसे जुड़ी समस्याओं को देखते हुए दिया है।
अदालत ने दिल्ली प्राधिकरण को 6 से 8 हफ्तों के भीतर लगभग 5,000 कुत्तों के लिए आश्रय स्थल तैयार करने का भी आदेश दिया है। न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति एम. नागेश्वर राव ने कहा कि कुत्तों को सुरक्षित रखना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, दोनों में संतुलन बनाना आवश्यक है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)