नई दिल्ली, एशियन टाइम्स, दिल्ली ब्यूरो। दिल्ली में सोमवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग मार्च के दौरान जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बैरिकेटिंग फांदते नज़र आए, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मार्च 2024 लोकसभा चुनाव में कथित “वोट चोरी” और बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी के विरोध में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग की मिलीभगत से मतदाता सूची में धांधली और गड़बड़ी की गई।
दिल्ली पुलिस ने मार्च की अनुमति न होने का हवाला देकर करीब 300 सांसदों और कार्यकर्ताओं को रोका। कई जगहों पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर सुरक्षा बलों को तैनात किया।
राहुल गांधी ने हाल ही की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी चुनाव आयोग पर “वोट चोरी” का आरोप लगाते हुए इसे “टूटे हुए लोकतंत्र का सबूत” बताया था। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि जनता के वोट पर डाका डालने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)