पटना में ठेकेदार आनंद गुप्ता उर्फ मंटू रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका

पटना। अगमकुआं थाना क्षेत्र से स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के बड़े ठेकेदार और महिला इंस्पेक्टर के भाई आनंद गुप्ता उर्फ मंटू के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए अपहरण की आशंका जताई है। थाना प्रभारी नीरज कुमार पांडेय के अनुसार, तकनीकी अनुसंधान और CCTV फुटेज से पता चला है कि आनंद 5 अगस्त की रात बड़ी पहाड़ी के पास से गुजरे थे, इसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला।

लापता आनंद की बहन शिल्पी कुमारी, जो पटना के महिला हेल्पलाइन में काउंसलर और वर्तमान में जिला प्रशासन कार्यालय में डिप्यूटेशन पर कार्यरत हैं, ने बताया कि उनका भाई बड़े पैमाने पर सरकारी टेंडर का काम करता है और मधुबनी में एक बड़ा पैथोलॉजी लैब भी उनके साझेदारी में चलता है। उनकी दूसरी बहन कंचन कुमारी पटना में इंस्पेक्टर पद पर हैं।

शिल्पी कुमारी ने बताया कि 5 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे आनंद अपने घर से कार और ड्राइवर के साथ जरूरी काम से बड़ी पहाड़ी गए थे। ड्राइवर कार में इंतजार करता रहा, लेकिन आनंद वापस नहीं लौटे।

परिजनों के अनुसार, आनंद की शादी 22 नवंबर को होनी थी और जनवरी में उनका सगाई समारोह हो चुका था। माता-पिता के बचपन में ही गुजर जाने के बाद बहनों ने ही आनंद को पाला-पोसा था और अब उनकी शादी कराकर अपना फर्ज पूरा करना चाहती थीं।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल