पटना। बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को राजधानी पटना की सड़कों पर अभ्यर्थी उतर आए। शिक्षक अभ्यर्थी पटना कॉलेज से सीएम हाउस घेराव के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक दिया और खदेड़ दिया।
छात्र नेता दिलीप ने कहा कि “हमारी मांग है कि बिहार की सभी सरकारी नौकरियों में 90% डोमिसाइल नियम लागू किया जाए। शेष 10% सीटों पर बाहर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, या फिर बिहार के लोग ही मेरिट के आधार पर शामिल हो सकते हैं। साथ ही, भर्ती परीक्षाओं में 100 ऐसे प्रश्न दिए जाएं जो बिहार से संबंधित हों, जैसे अन्य राज्यों में होता है।”
छात्र नेता ने चेतावनी दी कि “अगर सरकार डोमिसाइल नीति लागू करती है, तो हम लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट देंगे और चुनाव में उनके पक्ष में प्रचार भी करेंगे। लेकिन अगर डोमिसाइल लागू नहीं हुआ तो ‘डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा पूरे बिहार में बुलंद करेंगे।”
अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर डोमिसाइल नीति लागू नहीं हुई तो वे सरकार की सत्ता उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)