डिंपल यादव के अपमान पर भड़के एनडीए सांसद — संसद परिसर में मौलाना राशिदी के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन

नई दिल्ली से आई एक बड़ी खबर — समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ टीवी डिबेट के दौरान की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी ने सियासी माहौल गरमा दिया है। इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी की महिला सांसदों ने संसद परिसर में मौलाना साजिद राशिदी के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध दर्ज कराया।

बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ़ से साफ़ शब्दों में कहा गया कि देश की बेटियों और महिलाओं के सम्मान से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की टिप्पणियाँ न सिर्फ महिला सांसदों का बल्कि पूरे देश की “नारी शक्ति” का अपमान हैं।

प्रदर्शन में मौजूद सांसदों ने मांग की कि ऐसे बयानों पर सिर्फ बयानबाज़ी से काम नहीं चलेगा — सख्त क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोई महिला संसद में चुनकर आती है, तो वो सिर्फ एक राजनीतिक चेहरा नहीं होती — वो करोड़ों महिलाओं की आवाज़ होती है। ऐसे में इस तरह के बयान बेहद निंदनीय हैं।
इस बीच डिबेट क्लिप का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामला और तूल पकड़ रहा है। एफआईआर दर्ज कराने और संवैधानिक कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल