बेगूसराय (बिहार), संवाददाता |
बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के पिरनगिरा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में बने नए शौचालय के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं।
मृतकों की पहचान:
- पवन कुमार (26) पुत्र रामबदन सहनी
- राजा कुमार (30) पुत्र रामबदन सहनी
गंभीर रूप से बीमार:
अमित कुमार (21) पुत्र रमेश सहनी संदीप सहनी (उम्र स्पष्ट नहीं)
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 15 दिन पहले गांव में शौचालय का निर्माण पूरा हुआ था, लेकिन उसका सेप्टिक टैंक बंद था। शुक्रवार को टैंक खोलकर सफाई के लिए चार युवक उसमें उतरे, लेकिन कुछ ही देर में सभी की तबीयत बिगड़ गई।
सेप्टिक टैंक में घुटन और ऑक्सीजन की कमी के कारण चारों युवक बेहोश हो गए। जब काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया, तो परिवारवालों और ग्रामीणों को शक हुआ। शोर मचाने पर लोग पहुंचे और चारों को बाहर निकाला गया।
दो की मौत, दो अस्पताल में भर्ती
चारों को तत्काल इलाज के लिए बेगूसराय के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पवन और राजा को मृत घोषित कर दिया।
वहीं अमित और संदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।
गांव में मातमी सन्नाटा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद पूरे पिरनगिरा गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। मृतकों के परिजन बिलख रहे हैं। चारों युवक एक ही समुदाय से थे और आपस में करीबी रिश्तेदार भी थे। स्थानीय लोग इस दुर्घटना को प्रशासनिक लापरवाही बता रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग: मुआवजा और जांच
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतकों के परिजनों को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए और जो लोग घायल हैं, उनके इलाज की पूरी व्यवस्था सरकार द्वारा की जाए। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सेप्टिक टैंक खोलने से पहले सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य किया जाए।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







