एशियन टाइम्स | ताज़ा समाचार | 26 जुलाई 2025
लखनऊ | संवाददाता
रिटायर्ड कर्नल हमीद उस्मानी ने दिल्ली के द्वारका निवासी आशू पाठक और उसके माता-पिता के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए हुसैनगंज पुलिस स्टेशन में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आशू पाठक उनकी बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था और 1.40 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था।
हमीद उस्मानी के मुताबिक, उनकी बेटी उत्तराखंड हाईकोर्ट में क्लर्क की ट्रेनिंग कर रही थी। उसी दौरान वह आरोपी आशू के संपर्क में आई थी और आशू भी ट्रेनिंग ले रहा था। कुछ समय बाद उनकी बेटी की नौकरी बेंगलुरु में लग गई, लेकिन आशू ने पीछा नहीं छोड़ा।
आरोप है कि आशू व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश भेजता रहा और सितंबर 2024 में पहली बार 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। फिर 25 सितंबर को 1.40 करोड़ की मांग की गई। जून 2025 में भी आशू ने फिर से रकम मांगी और बेटी के मना करने पर उसे धमकाता रहा।
हमीद उस्मानी का यह भी कहना है कि जब उन्होंने पहले पुलिस से शिकायत की थी तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर हुसैनगंज पुलिस ने दिल्ली निवासी आशू पाठक, उसके पिता आरबी पांडेय और मां मंजू के खिलाफ FIR दर्ज की है।
- आरोपी और रिटायर्ड कर्नल की बेटी क्लर्क ट्रेनिंग के दौरान मिले थे।आरोपी ने बार-बार पैसे की मांग की, मना करने पर धमकियां दीं।पीड़िता के परिवार ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज हुई।
अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें – www.asiantimes.in
रिपोर्ट: एशियन टाइम्स डिजिटल ब्यूरो

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)