राहुल गांधी का बड़ा ऐलान: कांग्रेस शासित राज्यों में जल्द होगी जातिगत जनगणना, बोले- “पहले नहीं कर सके, ये मेरी गलती थी”

न्यूज़ रिपोर्ट (Asian Times हिंदी)

नई दिल्ली, 25 जुलाई:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में अब जातिगत जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पहले इसे नहीं कर पाना उनकी व्यक्तिगत गलती थी, न कि कांग्रेस पार्टी की।

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने 10-15 साल पहले ओबीसी वर्ग की गहराई और समस्याएं नहीं समझीं। अगर मुझे उनकी परेशानियों का अंदाजा होता, तो मैं पहले ही जातिगत जनगणना करा देता।” उन्होंने कहा कि अब वह इस गलती को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राहुल गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि “पीएम मोदी सिर्फ भाषण देते हैं, लेकिन मैं नॉन-बायोलॉजिकल हूं, मुझे भगवान ने भेजा है।” उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठ बोलती है और हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा करके युवाओं को गुमराह करती है।

जातिगत जनगणना से पिछड़े वर्गों को मिलेगा अधिकार:

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ सवर्णों की पार्टी बनकर रह गई है, जबकि कांग्रेस सभी वर्गों की भागीदारी में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना से ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदायों को उनका हक और सम्मान मिलेगा।

कांग्रेस का जाति-गणना पर मिशन 2025 का ऐलान:

राहुल गांधी के साथ इस सम्मेलन में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सिद्धारमैया सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस कार्यक्रम में यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस शासित राज्य 30 अगस्त 2025 तक अपने-अपने राज्यों में जातिगत जनगणना पूरी करेंगे।

सम्मेलन का मकसद:

इस कार्यक्रम का उद्देश्य ओबीसी नेताओं को एक मंच पर लाना और आगामी चुनावों में सामाजिक न्याय के मुद्दे को मजबूती से उठाना बताया गया। राहुल गांधी ने इस मौके पर ओबीसी समाज से आह्वान किया कि वे सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

भविष्य की रणनीति:

राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि 2024 और 2029 के आम चुनावों में कांग्रेस की प्राथमिकता ओबीसी, दलित और आदिवासी समाज को सशक्त बनाना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से भी देशव्यापी जातिगत जनगणना की मांग दोहराई।

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल