दफादार-चौकीदारों की बहाली को लेकर पटना में अनशन, पासवान-परास समेत कई नेताओं का समर्थन

 

पटना, एशियन टाइम्स ब्यूरो

बिहार में दफादार-चौकीदार आश्रितों की बहाली को पूर्व की भांति कानून बहाल करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग, पटना में चल रहा धरना-प्रदर्शन और आमरण अनशन अब एक नया मोड़ ले चुका है। इस आंदोलन को आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री माननीय श्री पशुपति कुमार पारस ने अपना समर्थन देकर मजबूती प्रदान की।

उनके साथ रालोजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुरजमान सिंह और अन्य पदाधिकारीगण भी धरना स्थल पर पहुंचे और अनशन कर रहे लोगों को अपना पूर्ण समर्थन दिया।

Tapeshwar Paswan ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जानकारी दी कि यह आंदोलन सिर्फ एक मांग नहीं, बल्कि न्याय की आवाज है। उन्होंने कहा कि,

“रालोजपा और दलित सेना अंतिम दफादार तक की आवाज बनेगा।”

आंदोलन की मुख्य माँगें:

  1. पूर्व की भांति दफादार-चौकीदार भर्ती नियम को पुनः लागू किया जाए। आश्रितों को बहाल किया जाए और उन्हें स्थायी नियुक्ति दी जाए। दफादारों की भूमिका और जिम्मेदारियों को पुनः मान्यता दी जाए।

जन समर्थन बढ़ता जा रहा है

धरना स्थल पर जुट रही भीड़ और नेताओं का समर्थन इस बात का संकेत है कि यह मांग अब सिर्फ एक वर्ग की नहीं रही, बल्कि यह एक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है।

राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है, जिससे अनशनकारियों में आक्रोश है।

 

 

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल