चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा: तौसीफ को हथियार सप्लाई करने वाला ‘बलवंत’ मुठभेड़ में घायल, जमीन विवाद निकला मुख्य कारण!
पटना/भोजपुर। बिहार में अपराध और गैंगवार के चर्चित मामलों में शुमार चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को घायल कर गिरफ्तार किया, जिनमें से एक की पहचान बलवंत के रूप में हुई है। बलवंत वही व्यक्ति है जिसने मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह को हत्या के लिए हथियार सप्लाई किया था।
क्या हुआ मुठभेड़ में?
मिली जानकारी के अनुसार STF और भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ वांछित अपराधी खेतों की ओर भागने की कोशिश कर रहे हैं। जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो को गोली मारकर घायल कर दिया और तीन अन्य को दबोच लिया।
तौसीफ को पहले ही तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है और पुलिस पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सूत्रों के अनुसार, हत्या की साजिश निशु नामक व्यक्ति के घर पर रची गई थी, जिसमें जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश मुख्य कारण बनी।
जमीन और संपत्ति का विवाद
ताज़ा जांच में यह सामने आया है कि हत्या की जड़ें बक्सर जिले के एक 14 कट्ठा जमीन विवाद से जुड़ी हैं, जिसकी कीमत लगभग ₹1.5 करोड़ आंकी जा रही है।
तौसीफ
चंदन मिश्रा और तौसीफ के बीच इसी जमीन को लेकर महीनों से तनातनी चल रही थी। तौसीफ ने इस मामले में पुलिस और अदालत तक का दरवाज़ा खटखटाया था।
SSP की मीडिया को चेतावनी
पटना SSP ने मीडिया को बिना पुष्टि समाचार चलाने पर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि “कुछ चैनल और पोर्टल अफवाहें फैला रहे हैं, जिससे जांच प्रभावित हो रही है। अगर ऐसा जारी रहा, तो संबंधित मीडिया हाउस को नोटिस भेजा जाएगा।”
चंदन मिश्रा की
बताया जा रहा है कि चंदन मिश्रा एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता मुखिया और पैक्स अध्यक्ष रह चुके हैं। लेकिन चंदन की जिंदगी ने अलग मोड़ ले लिया और वह शेरू गिरोह से जुड़कर संगीन मामलों में शामिल हो गया।
अब तक की कार्रवाई:
5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, जिनमें से 2 घायल
तौसीफ की रिमांड जारी, लगातार हो रहे खुलासे हथियार सप्लायर बलवंत गिरफ्तार,
मुठभेड़ में घायल जमीन विवाद की जांच तेज, 1.5 करोड़ की संपत्ति केंद्र में
चंदन मिश्रा हत्याकांड अब एक साधारण गैंगवार नहीं रह गया है, बल्कि इसके पीछे की परतें राजनीतिक पहुंच, आर्थिक लालच और अपराध के नेटवर्क की गहरी साजिश की ओर इशारा कर रही हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए नाम और चेहरे सामने आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस इन खुलासों को अदालत में किस मजबूती से पेश करती है।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)