बड़ी खबर | एशियन टाइम्स स्पेशल रिपोर्ट
मामला: पंचायत रोजगार सेवक की निर्मम हत्या
स्थान: (स्थान का नाम स्पष्ट नहीं, पर रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ट्रैक के पास)
हत्या और धोखे की दास्तां:
मुमताज और सबा फिरदौस की शादी 2012 में हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं—दो बेटियां और एक बेटा। लेकिन इस खुशहाल दिखने वाले परिवार के भीतर पनप रही नफरत का अंत दिल दहला देने वाला निकला।
7 जुलाई की रात पति मुमताज की बेरहमी से चाकू से 12 बार वार कर हत्या कर दी गई। घर के अंदर खून से लथपथ शव बेड पर मिला। वहीं दूसरे कमरे में पत्नी और बच्चे मौजूद थे।
हत्या के बाद सबा फिरदौस ने रोने का नाटक किया, बार-बार कहती रही—“मार दिया, मार दिया!” वह बेहोश होने का अभिनय भी करती रही ताकि शक उस पर न जाए।
पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य:
SSP सुशील कुमार ने बताया कि पत्नी की निशानदेही पर घर के पीछे झाड़ियों और रेलवे ट्रैक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ।
इसके बाद जब DVR की जांच की गई तो उसमें 7 जुलाई की रात 1:30 बजे तक का वीडियो फुटेज मिला। इस वीडियो में साफ दिखा कि सबा ने सोए हुए पति पर चाकू से वार किया और गला रेत दिया।
DVR से साफ हुआ कि पत्नी ने ही पूरी साजिश रचकर अपने पति की हत्या की और बाद में पुलिस को गुमराह करने की भरपूर कोशिश की।
अन्य प्रमुख तथ्य:
- हत्या के बाद सबा ने कहा कि उसके पति की किसी से फोन पर बहस हुई थी, ताकि पुलिस का ध्यान भटकाया जा सके।
- DVR और मोबाइल की बरामदगी से पुलिस को ठोस सबूत मिले हैं।
- हत्या के समय बच्चे दूसरे कमरे में थे।
सबूत:
फुटेज में देखा गया:
- पति सो रहा था
- सबा ने पहले चाकू से गला रेता
- फिर शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार किए
अगला कदम:
फिलहाल पुलिस ने सबा फिरदौस को हिरासत में लेकर पूछताछ तेज कर दी है।
हत्या की वजह पारिवारिक विवाद या अवैध संबंध भी हो सकते हैं, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।
जुड़े अपडेट्स पढ़ें:
पंचायत सेवक की गला रेतकर हत्या, 12 बार चाकू से वार
DVR फुटेज में खुली पत्नी की साजिश
बच्चों के सामने पति की हत्या कर बनाई मासूमी की तस्वीर
रिपोर्ट: एशियन टाइम्स क्राइम ब्यूरो

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)