वैशाली में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में 20 लाख की लूट, 15 मिनट तक चला आतंक

 

रिपोर्ट: एशियन टाइम्स | स्थान: हाजीपुर, वैशाली, बिहार

शुक्रवार को वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित कोलकाता अलंकार ज्वेलर्स एंड बर्तन भंडार में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे दो बाइक पर सवार 6 नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और महज 15 मिनट में करीब 20 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए।

कैसे हुआ हमला?

दुकानदार अरुण शाह के मुताबिक, वे रोज की तरह खाना खाकर दुकान पर बैठे थे। दुकान में न ग्राहक था न ही स्टाफ। इसी दौरान दो बाइक पर सवार 6 बदमाश दुकान के सामने रुके। पांच बदमाश अलंकार ज्वेलर्स में घुस गए और एक पास की शुभलक्ष्मी वस्त्रालय में। सभी ने गमछे से चेहरा ढका हुआ था और हथियारों से लैस थे।

एक बदमाश ने दुकानदार अरुण शाह के सिर पर पिस्टल तान दी और धमकाया – “तिजोरी खोलो, नहीं तो गोली मार देंगे!” फिर अन्य बदमाशों ने दुकान की अलमारियों से सोना-चांदी भरना शुरू कर दिया। महज 15 मिनट में दुकान को साफ कर दिया गया।

पड़ोसी दुकानदार को भी बनाया बंधक

शुभलक्ष्मी वस्त्रालय के दुकानदार अनिल कुमार को भी बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर बंधक बना लिया। उनसे कहा गया – “चुपचाप बैठे रहो, नहीं तो भेजा उड़ा देंगे!” बदमाश लगातार अपने साथियों से पूछते रहे – “काम हुआ या नहीं?” जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह फिर आया और अनिल कुमार पर पिस्तौल तान कर वहीं बैठ गया।

थाना महज 500 मीटर दूर, फिर भी बेखौफ अपराधी

स्थानीय रतनिश कुमार ने बताया कि गोरौल थाना महज 500 मीटर की दूरी पर है, फिर भी अपराधियों ने इतने इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया। जब यह वारदात हो रही थी, तब यह NH-22 रोड सुनसान थी। आसपास के लोग जब शोर सुनकर इकट्ठा हुए, तब जाकर घटना की जानकारी मिल पाई।

पुलिस अब तक खाली हाथ

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश हीरो ग्लैमर बाइक पर सवार होकर भागे हैं।

स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन पर सवाल

इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं कि थाना पास होने के बावजूद इतने बड़े अपराध को अंजाम कैसे दिया गया।

यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। स्थानीय व्यापारियों में भय है और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

अधिक अपडेट के लिए जुड़े रहें Asian Times के साथ।

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल