बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज, 4.96 करोड़ वोटर्स की लिस्ट ऑनलाइन, सत्यापन की अंतिम तारीख 25 जुलाई
📍 स्थान: पटना
रिपोर्ट: एशियन टाइम्स ब्यूरो
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग ने 2003 की मतदाता सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जिसमें 4.96 करोड़ वोटर्स की डिटेल्स शामिल हैं। इस सूची में शामिल मतदाताओं को अब किसी भी प्रकार के वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होगी।
2003 वाली लिस्ट के लिए नहीं चाहिए नए डॉक्यूमेंट
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के नाम 2003 की सूची में हैं और उनके माता-पिता के नाम भी लिस्ट में दर्ज हैं, उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। ऐसे मतदाताओं को केवल अपने नाम के लिए ही डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
वोटर डिटेल्स ऑनलाइन, डाउनलोड के लिए वेबसाइट लिंक
चुनाव आयोग ने सभी डीईओ, ईआरओ और बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे इस लिस्ट की हार्ड कॉपी बूथ लेवल पर उपलब्ध कराएं। साथ ही यह सूची ऑनलाइन भी उपलब्ध है ताकि कोई भी नागरिक इसे डाउनलोड कर सके और नाम जुड़वाने या संशोधन के लिए फॉर्म भर सके।
वेबसाइट लिंक: https://voters.eci.gov.in
1 जुलाई से पुनरीक्षण कार्य शुरू
पटना में 1 जुलाई 2025 से मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य शुरू हो गया है। बीएलओ हर घर जाकर सत्यापन करेंगे और जिन लोगों के पास नागरिकता से संबंधित दस्तावेज होंगे, उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा।
25 जुलाई है अंतिम तारीख
चुनाव आयोग ने साफ किया है कि जिन लोगों का सत्यापन 25 जुलाई तक पूरा नहीं होगा, उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। इसलिए सभी योग्य मतदाताओं से अपील की गई है कि वे समय रहते अपने दस्तावेज बीएलओ को सौंपें।
तेजस्वी यादव का सवाल – “चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट क्यों?”
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा:
“चुनाव से ठीक पहले आप वोटर लिस्ट क्यों बना रहे हैं? क्या इतने कम दिनों में बिहार के सभी लोगों की वोटर लिस्ट बनेगी?”
उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार से 3 करोड़ लोग पलायन कर चुके हैं, तो फिर उनका वोटर कार्ड कैसे बनेगा? तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया।
महत्वपूर्ण बिंदु
बिहार में चुनाव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि, विपक्ष इसे लेकर सवाल उठा रहा है कि वोटर लिस्ट को चुनाव से ठीक पहले अपडेट करने का उद्देश्य क्या है। अब देखना है कि क्या सभी मतदाता समय पर सत्यापन करा पाते हैं या नहीं।

Author: Bihar Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)