देश में पहली बार मोबाइल ऐप से हुई वोटिंग, बिहार बना पहला राज्य

 

स्थान: बिहार

तिथि: शनिवार

बिहार ने देशभर में एक नया इतिहास रचते हुए पहली बार मोबाइल ऐप के माध्यम से वोटिंग की शुरुआत की। शनिवार को बिहार के 26 जिलों की 42 नगर पालिकाओं के उपचुनावों में यह तकनीकी क्रांति देखने को मिली। कुल 62.41 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जिसमें छह नगर पालिकाओं में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ई-वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

ई-वोटिंग बनाम बूथ वोटिंग:

ई-वोटिंग के जरिए बूथ वोटिंग से 16% ज्यादा मतदान हुआ।

  • ई-वोटिंग प्रतिशत: 70.20%
  • बूथ वोटिंग प्रतिशत: 54%

यह पायलट प्रोजेक्ट खासकर उन लोगों के लिए शुरू किया गया, जो किसी कारणवश मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते। उनकी सुविधा के लिए दो मोबाइल ऐप लॉन्च किए गए।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:

चुनाव आयोग के अनुसार, ई-वोटिंग का लाभ लेने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य था। 50,000 से ज्यादा लोगों ने ई-वोटिंग के लिए पंजीकरण कराया। ई-वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली।

प्रवासी बिहारी भी हुए शामिल:

दुबई, कतर जैसे विदेशी देशों में रह रहे प्रवासी बिहारियों ने भी मोबाइल ऐप के जरिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

देश की पहली ई-वोटर बनीं मोतिहारी की वीमा:

मोतिहारी की निवासी वीमा ने ऐप से देश का पहला ई-वोट डालकर इतिहास रच दिया। वह भारत की पहली ई-वोटर बन गईं।

 

रिपोर्ट: एशियन टाइम्स डेस्क

प्रकाशन: www.asiantimes.in

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल