पवन सिंह के घर में बड़ी चोरी: चोर ले उड़े राइफल की 30 गोलियां, जेवरात और नकदी

रिपोर्ट: एशियन टाइम्स ब्यूरो

स्थान: आरा, बिहार

तिथि: 24 जून 2025

आरा – भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के दूसरे घर में सोमवार देर रात बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, चोर खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए और राइफल की 30 गोलियों, 15 लाख रुपये के जेवरात और 15 हजार रुपये नकद समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

यह वारदात नगर थाना क्षेत्र के न्यू मारुति नगर इलाके की बताई जा रही है, जहां इस मकान में पवन सिंह के सास-ससुर अकेले रहते थे। घटना के समय घर के सभी लोग दूसरे कमरों में सोए हुए थे, और किसी को भनक तक नहीं लगी।

पवन सिंह के बड़े भाई रानू सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सुबह जब उन्हें खबर मिली कि दरवाजा अंदर से बंद है, तो वह मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि चोरों ने खिड़की को पेंचकस से तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तिजोरी में रखे गहने, राइफल की गोलियां व नकदी लेकर फरार हो गए।

रानू सिंह के अनुसार, इस घर में सिर्फ पवन सिंह के सास-ससुर ही रहते थे और किसी अन्य का आना-जाना नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही पवन सिंह को जानकारी दी गई और उन्होंने एसपी से बात कर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है।

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल