राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने

 | रिपोर्ट: एशियन टाइम्स ब्यूरो दिनांक: 20 जून 2025

राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, फोन और SMS से भेजा गया संदेश

राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने गुरुवार की रात 11:31 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की। सांसद ने बताया कि धमकी ‘गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग’ के नाम से दी गई है।

📞 कॉल्स और मैसेज से भेजी गई धमकी:

सांसद ने अपने पोस्ट में लिखा:

“आज रात 8:52 से 9:20 बजे के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए।”

इसके अलावा, मोबाइल नंबर +917569196793 से 8:57 बजे MMS/SMS के माध्यम से यह धमकी दी गई कि:

“अगर राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। 10 दिनों में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गईं।”

 कार्रवाई की मांग:

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने इस पूरे मामले को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन बताया है और पटना SSP से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 सांसद उपेंद्र कुशवाहा का बयान:

“लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकी अस्वीकार्य है। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है।”

उपेन्द्र कुशवाहा साल 2014 में पहली बार राज्यसभा सांसद बने थे और वह देश की राजनीति में एक अहम चेहरा हैं।

 यह मामला न सिर्फ एक जनप्रतिनिधि की सुरक्षा का है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रणाली पर सीधा हमला है। अगर ऐसे धमकी भरे संदेशों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह गंभीर मिसाल बन सकती है।

🔍 एशियन टाइम्स इस मामले पर पुलिस और जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए है।

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल