मंडप से दूल्हे का अपहरण: बारात में लोंडा नाच बना बवाल की वजह

 

गोपालगंज, बिहार – शुक्रवार को एक शादी समारोह उस वक्त अफरा-तफरी में बदल गया जब शादी के मंडप से ही दूल्हे का अपहरण कर लिया गया। यह मामला नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बारात में लोंडा नाच पार्टी को बुलाया गया था, जिसकी प्रस्तुति के दौरान बारातियों और डांसर्स के बीच कहासुनी हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ बाराती लोंडा नाच का कार्यक्रम बंद कराना चाहते थे, जबकि अन्य और डांस देखने की ज़िद पर अड़े थे। इसी विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और मारपीट शुरू हो गई। उसी दौरान दूल्हा मंडप में बैठकर शादी की रस्में निभा रहा था। हालांकि शादी की मुख्य रस्में पूरी हो चुकी थीं और केवल विदाई से पूर्व की रस्में चल रही थीं।

परिवार वालों ने आरोप लगाया कि रात लगभग 2 बजे लोंडा नाच पार्टी से जुड़े कुछ लोग कार लेकर आए और शादी के बीच से ही दूल्हे का अपहरण कर ले गए। इस घटना से परिवार में दहशत फैल गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

लगभग 9 घंटे बाद शनिवार सुबह 11 बजे पुलिस ने दूल्हे सोनू कुमार शर्मा को सीवान जिले से सकुशल बरामद कर लिया। यह शादी बैंकटपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबोली निवासी सुरेंद्र शर्मा के घर आयोजित थी।

शादी समारोह के बीच इस तरह की घटना ने ना केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपहरणकर्ताओं की तलाश जारी है।

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल