गोपालगंज: लापता हार्डवेयर व्यवसायी का शव गंडक नदी में मिला, हत्या की आशंका

गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब शुक्रवार से लापता हार्डवेयर व्यवसायी रवीश कुमार पटेल (25) का शव रविवार सुबह गंडक नदी से बरामद किया गया। ग्रामीणों द्वारा नदी में एक शव देखे जाने की सूचना मिलने के बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव की पहचान रवीश के रूप में की।

रवीश कुमार पटेल मिर्जापुर, बरौली में लोहे की वेल्डिंग और हार्डवेयर की दुकान चलाते थे। वह शुक्रवार सुबह दुकान के लिए निकले थे, लेकिन दिन भर लौटकर नहीं आए। परिजनों ने देर शाम बरौली थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी।

परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया है कि रवीश को किसी अनजान जगह बुलाकर बेरहमी से पीटा गया और फिर उसकी हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया। उन्होंने दावा किया कि शव में पानी नहीं घुसा था, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या पहले की गई थी और फिर शव को नदी में डाला गया।

बरौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीपीओ अभय कुमार रंजन ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलु पर नजर रखी जा रही है।

परिजनों ने प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल