लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा दावा: जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से कोई संबंध नहीं, दी जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली:
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज बयान जारी किया है। गैंग ने साफ तौर पर कहा है कि उनका न तो जीशान अख्तर से और न ही पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भट्टी से कोई लेना-देना है। फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में बिश्नोई गैंग ने इन दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी है।
फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा गया?
गैंग की तरफ से डाली गई पोस्ट में लिखा गया है –
“हम न तो इन लोगों को जानते हैं और न ही इनसे हमारा कोई लेन-देन है। हमारा गैंग सतर्क रहे और कोई भी इनसे बात न करे। हम दोनों को मारेंगे।”
इस बयान के बाद आपराधिक नेटवर्क में हड़कंप मच गया है और यह संकेत मिला है कि दोनों गैंगस्टरों की जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
कौन हैं जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी?
सूत्रों के अनुसार, जीशान अख्तर दिल्ली-एनसीआर के कुछ आपराधिक मामलों में उभरता हुआ नाम है, जबकि शहजाद भट्टी पाकिस्तान का एक कुख्यात गैंगस्टर है। माना जा रहा है कि दोनों ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम का इस्तेमाल कर धमकियों और अवैध कामों को अंजाम देने की कोशिश की, जिससे नाराज होकर गैंग ने सार्वजनिक रूप से इनसे दूरी बना ली।
पुलिस की सतर्कता बढ़ी
इस पूरे मामले पर सुरक्षा एजेंसियां भी एक्टिव हो गई हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फेसबुक पोस्ट किसने और कहां से अपलोड किया। साथ ही, जीशान और शहजाद की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की इस सोशल मीडिया पोस्ट ने आपराधिक गिरोहों के बीच वर्चस्व की जंग को एक बार फिर उजागर कर दिया है। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं।
रिपोर्टर: तनवीर आलम शेख