लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़कर गहने लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। पहला एनकाउंटर लखनऊ के चिनहट इलाके में सोमवार रात करीब 12:30 बजे हुआ, जिसमें सोबिंद कुमार मारा गया। दूसरा एनकाउंटर गाजीपुर के गहमर में मंगलवार तड़के 4:30 बजे हुआ, जहां सनी दयाल को ढेर किया गया।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने घेराबंदी के दौरान फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। दोनों बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों बिहार के निवासी थे। सनी के साथ विपिन भी मौजूद था, लेकिन वह फरार हो गया।
शनिवार रात लखनऊ के चिनहट में इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार काटकर लुटेरे 42 लॉकर से गहने लूट ले गए थे, जिससे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए थे। घटना में कुल 7 बदमाश शामिल थे, जिनमें से 2 मारे जा चुके हैं, 3 गिरफ्तार हैं, और 2 अभी भी फरार हैं।
मास्टरमाइंड विपिन वर्मा मूल रूप से सीतापुर के चुरुवा का रहने वाला है और लखनऊ के तकरोही में किराए के मकान में रह रहा था। विपिन की उम्र 22 साल बताई जा रही है। उसका दूसरा साथी मिथुन (28) बिहार के लखीसराय के जानकीडीह का रहने वाला है और फिलहाल फरार है।
गाजीपुर के एसपी इराज राजा ने बताया कि गहमर इलाके में पुलिस देर रात गश्त कर रही थी, जब बैंक लूट में फरार सनी दयाल अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका, तो उसने फायरिंग कर दी और पुलिसकर्मियों पर बाइक चढ़ाने की कोशिश करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया और कुतुबपुर इलाके में मुठभेड़ हुई, जिसमें सनी को गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सनी दयाल बिहार के मुंगेर का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि सनी दयाल के पास से एक पिस्टल, छह खाली कारतूस, सोने के जेवर और 3.55 लाख रुपए बरामद हुए हैं।