रेलवे में बंपर वैकेंसी, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ दो दिन, यहां करें अप्लाई

389

र साल Indian Railway में सरकारी नौकरी के लिए बड़ी संख्या में लोग आवेदन करते हैं.

ऐसे में युवाओं को बताया जाता है कि साउथ सेंट्रल रेलवे में 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए दो दिनों के भीतर एप्लिकेशन प्रोसेस बंद हो जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल मिलाकर 4103 अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति की जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी, 2023 है. उम्मीदवारों को scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

एसी मैकेनिक, कार्पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, फिटर, पेंटर जैसे अप्रेंटिसशिप पदों पर उम्मीदवारों से ऑनलाइन एप्लिकेशन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को साउथ सेंट्रल रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि अलग-अलग ट्रेड में कुल मिलाकर 4103 अप्रेंटिस वैकेंसी हैं, जिनके लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आइए जानते हैं किस अप्रेंटिस ट्रेड में कितने लोगों की नियुक्ति होगी.

किन पदों पर होगी भर्ती?

  • एसी मैकेनिक: 250 पोस्ट
  • कारपेंटर: 18 पोस्ट
  • डीजल मैकेनिक: 531 पोस्ट
  • इलेक्ट्रिशियन: 1019 पोस्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 92 पोस्ट
  • फिटर: 1460 पोस्ट
  • मशीनिस्ट: 71 पोस्ट
  • मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस: 5 पोस्ट
  • मिल राइट मेंटेनेंस: 24 पोस्ट
  • पेंटर: 80 पोस्ट
  • वेल्डर: 553 पोस्ट

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, अप्रेंटिस पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से लेकर 24 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, सरकार के नियमों के आधार पर रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. इसमें एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, आयु सीमा समेत सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी. South Central Railway Recruitment 2023 Official Notification

साउथ सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस की शुरुआत 30 दिसंबर, 2022 को हुई. उम्मीदवारों के पास 29 जनवरी, 2023 शाम 5 बजे तक इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे इन पदों पर जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here