एक्शन में तेजस्वी यादव: ट्वीटर पर ज्यादा से ज्यादा यूजर की शिकायत सुन तुरंत एक्शन ले रहे तेजस्वी यादव….

एक्शन में तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नई सरकार में अपनी कुर्सी संभालने के बाद लगातार एक्शन में दिख रहे हैं। वे ट्वीटर पर ज्यादा से ज्यादा यूजर की शिकायत सुन रहे हैं और उसका तुरंत निवारण भी कर रहे हैं। इस बार एक यूजर ने कोरोना वैक्सीन और बूस्टर डोज को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी, जिस पर तेजस्वी यादव ने भी आरोपी स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कह दी।

यूजर विष्णु कुमार झा ने ट्वीटर पर लिखा है, मैं दरभंगा में ऐसे कई लोगों को जानता हूं, जिन्हें वास्तव में टीकाकरण केंद्र में आए बिना ही “बूस्टर डोज” मिल गई। स्वास्थ्य विभाग बिना टीकाकरण के फर्जी रिपोर्ट बनाने की आदत में है। इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।’

इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिष्णु जी, मैंने आपका पूरा सूत्र पढ़ा। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सकारात्मक और वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए सामूहिक रूप से, हम सभी ऐसी बुरी आदतों, इरादों और प्रथाओं या गलतियों (यदि कोई हो) को बदल देंगे।

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल