खबर समस्तीपुर से आ रही हैं जहां अपराधियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है। गल्ला व्यवसायी के मुंशी को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने गोली मारी है। गंभीर रुप से घायल मुंशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना खानपुर थाना क्षेत्र के रेवला गांव की है जहां इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बताया जाता है कि गल्ला व्यवसायी के मुंशी राम कुमार राय अपने साथी के श्रवण के साथ खानपुर में बकाए पैसे लेने गये हुए थे।
तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। मौके पर पहुंचे लोगों को देख अपराधी नौ दो ग्यारह हो गये। आनन फानन में घायल मुंशी को निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होता देख उसे डीएमसीएच रेफर किया गया।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)
Post Views: 191







