बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है तभी तो आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं खबर अररिया से आ रही हैं जहां बेखौफ बदमाशों ने एक वार्ड सदस्य की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र की है। चुनावी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। सोमवार की देर रात वार्ड सदस्य के घर में घुसे अपराधियों ने गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक वार्ड सदस्य अपने परिवार के लोगों के साथ घर में सो रहा था इसी दौरान बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मृतक की पहचान जोकीहाट थाना क्षेत्र स्थित अझवा टोला निवासी 40 वर्षीय मो.रईस के रूप में हुई है। मृतक रईस वार्ड संख्या 9 का सदस्य था। बताया जा रहा है कि वार्ड सदस्य मो. रईस पत्नी और बच्चों के साथ फूस के घर में सो रहा था। इसी दौरान देर रात बदमाश घर में घुस गए और सो रहे रईस की गला रेत दी। पति की चीख सुनकर पत्नी की नींद खुली तो उसने मो.रईस को खून से लथपथ पाया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक मासूम रजा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से मृतक वार्ड सदस्य के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।