पटना में नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. पटना की नई मेयर कौन होगी इसके लिए पटनावासियों को 22 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा. लेकिन इससे पहले जीत के अपने-अपने दावे हैं और जनता के सामने नए-नए वादे भी किए जा रहे हैं। पटना में पूर्व में सीता साहू समेत कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के बावजूद पूर्व मेयर सीता साहू किस तरह नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं। इसके बारे में फर्स्ट बिहार आपको बता रहा है।
दरअसल निकाय चुनाव समय पर नहीं कराया जा सका यह बात सबको मालूम है और निगम के सदस्यों और मेयर डिप्टी मेयर का कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है। बिहार में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से आदर्श चुनावी आचार संहिता लागू है। इसके बावजूद पूर्व मेयर सीता साहू खुद को पटना का मेयर बता रही हैं। ASIAN TIMES आपको बता रहा हैं कि कैसे सीता साहू के सोशल मीडिया पेज पर अभी भी उन्होंने खुद को पटना की मेयर बताया हुआ है। सीता साहू के फेसबुक प्रोफाइल से लेकर अन्य अकाउंट पर उन्हें पटना का मेयर बताया जा रहा है। अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर वह नामांकन से लेकर चुनावी जनसंपर्क की तस्वीरें और वीडियो साझा भी कर रही हैं लेकिन उन्होंने अब तक अपने प्रोफाइल में बदलाव नहीं किया है। सीता साहू के फेसबुक प्रोफाइल का लिंक फर्स्ट बिहार आपके साथ नीचे साझा कर रहा है। जैसा की आप निचे दिए लिंक के जरिये उनके फेसबुक पेज पर जा सकते हैं आप देख सकते हैं की पूर्व मेयर सीता साहू किस तरह नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं
https://www.facebook.com/profile.php?id=100022821677837