तेजस्वी ने साधा अमित शाह पर निशाना, कहा-समाज में जहर बोने आ रहे हैं अमित शाह

तेजस्वी ने साधा अमित शाह पर निशाना, कहा-समाज में जहर बोने आ रहे हैं अमित शाह

खबर राजनीति गलियारे से आ रही हैं जहां तेजस्वी यादव ने उन पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि उनके आने का मकसद क्या है यह सब जानते हैं। समाज में जहर बोना, एक दूसरे में झंझट पैदा करना और बेकार की बातें करना ही अमित शाह के इस दौरे का मकसद है। अमित शाह यहीं बोलेंगे कि बिहार में जंगलराज है

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला बोला। कहा कि बिहार की जनता से किये एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया है। ना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया और ना ही विशेष पैकेज ही नसीब हुआ। हद तो यह है कि युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने का वादा भी मोदी सरकार भूल गयी है। इन मुद्दों पर बीजेपी और उनके नेता नहीं करेंगे। यह सब जानते है कि एक वादा भी पूरा नहीं किया गया है। मोदी सरकार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है।

तेजस्वी ने कहा कि हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बताए कि इन वादों को कब पूरा करेंगे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और दो करोड़ नौकरी देंगे या नहीं इतना बता दें।

तेजस्वी यादव ने अमित शाह के सीमांचल आने का कारण बताते हुए कहा कि उनका मकसद समाज में जहर बोना है। एक दूसरे के बीच झंझट पैदा करना है। बेकार की बातें करनी है। मुस्लमानों के खिलाफ बोलेंगे और हिन्दुओं को उस्काएंगे। अमित शाह कहेंगे कि बिहार में फिर जंगलराज आ गया है क्यों वे अक्सर बिहार के लिए यही बोलते हैं।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल