खबर बॉलीवुड गलियारे से आ रही है, जहां कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली है. पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. राजू 42 दिनों से एम्स में एडमिट थे. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. 58 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है.
आपको बता दें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. उन्हें मिमिक्री से पहचान मिली थी. राजू श्रीवास्तव अपने कॉमेडी के ज़रिये लोगों को हसाया करते थे, लेकिन आज वे अपने फैंस को रुलाकर चले गए. राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, उनके बारे में कई बार अफवाह भी चलाया गया कि राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया. हालंकि इस बार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है.