‘यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार’, मुख्यमंत्री नीतीश के समर्थन में पोस्टर भी जारी

'यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार', मुख्यमंत्री नीतीश के समर्थन में पोस्टर भी जारी

नितीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने में लगातार लगे हुए है तभी तो वो कुछ दिनों से दिल्ली जाकर विपक्ष पार्टी से मिल रहे थे  नीतीश कुमार का पहल अब रंग लाती दिख रही है। नीतीश कुमार ने कई विपक्षी पार्टियों को पहले ही एकजुट कर लिया है, लेकिन अब सीएम नीतीश को उत्तर प्रदेश से भी समर्थन मिल गया है। यूपी में शनिवार को सपा ने नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर भी जारी कर दिया है।

समाजवादी पार्टी ने नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के साथ का पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है, ‘यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार’। इस पोस्टर से अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नज़र आ रहे हैं। मतलब साफ़ है कि अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी है। समाजवादी पार्टी ने भी बीजेपी के खिलाफ नीतीश कुमार को अपना समर्थन सौंप दिया है। इस पोस्टर को समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर लगाया गया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों दिल्ली दौरे पर थे ,यहां वे विपक्षी को एकजुट करने के मिशन से गए थे। इस दौरान उनकी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी।

Bihar Desk
Author: Bihar Desk

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल