NMCH में भर्जीवारा, गलत तरीके से मरीजों का इलाज करते पकड़े गये |

NMCH में भर्जीवारा, गलत तरीके से मरीजों का इलाज करते पकड़े गये |

 राजधानी का सबसे बड़े दूसरे अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फर्जी तरीके से मरीजों को इलाज करते कई नर्स और पारा मेडिकल के छात्र पकड़े गये। फर्जी नर्स और पारा मेडिकल छात्र पकड़े जाने की खबर आग की तरह फैल गई। जिसके बाद नर्स क्वार्टर में अफरा-तफरी मच गई।

सिक्यूरिटी अधिकारी रिटायर्ड कैप्टन नरेंद्र कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रबंंधन द्वारा सूचना मिली थी कि फर्जी तरीके से कुछ नर्स और पारा मेडिकल स्टाफ अस्पताल में मरीजों के साथ गलत तरीके से इलाज कर रहे है। जब इस बात को गम्भीरता से लिया गया और जब स्पेशल टीम वार्ड में राउंड कर रही थी तभी 6 नर्स और 5 पारा मेडिकल के छात्र को मरीज का इलाज करते पकड़े गये।

फर्जी तरीके से नर्सिंग स्टाफ और पारा मेडिकल छात्र के पकड़े जाने से अस्पताल में हड़कंम मच गया। पकड़े गये नर्स और पारा मेडिकल ने किसी प्रकार का कोई प्रमाण नहीं दिखाया और ना ही संतोषजनक जवाब ही दिया। कैप्टन नरेंद्र कुमार ने बताया कि पहली गलती थी इसलिए माफीनामा लेकर छात्रों को बॉन्ड पर छोड़ा गया। यदि फिर पकड़े जाते है तब उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जेल भी भेजा जाएगा।

BIHARE

 

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल