खबर गोपालगंज की हैं जहां राजद नेता की एक लड़की के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रही तस्वीर में मांझागढ़ थाने के भैसहीं गांव निवासी राजद नेता सह पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार यादव की है. इधर, राजद नेता की पत्नी नैना देवी ने अपने पति पर दूसरी लड़की के साथ बातचीत करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मांझागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
नकी पत्नी नैना देवी ने ये आरोप लगाया है कि 12 साल पहले आरजेडी नेता के साथ वे शादी की बंधन में बंधी थी। उन दोनों का एक बेटा व एक बेटी भी है। इसके बावजूद सुमन कुमार यादव किसी दूसरी लड़की से बातचीत करते हैं। यही नहीं, विरोध करने पर पत्नी की पिटाई भी की जाती है।
आरजेडी नेता सुमन कुमार यादव की पत्नी ने बताया कि पति के मारपीट से परेशान होकर वह गोपालगंज में ब्यूटी पार्लर और सिलाई सेंटर चलाकर चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती थी। अंत में पत्नी ने मांझागढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।