दारोगा जी का रंगरेलियां मनाते वीडियो हुआ वायरल|

दरोगा जी का कारनामा

खबर मुजफ्फरपुर जिले की हैं जहां एक दरोगा का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं दरअसल बात यह हैं की  एक दारोगा जी को कमरे में गैर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा गया है। मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के महना रोड का है। जब लोगों को इस बात की आशंका हुई तो वे सीधे दरोगा के रूम में घुस गए और बेकाबू भीड़ ने महिला को दरोगा जी के साथ बैठाकर वीडियो बना लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची मोतीपुर थाना पुलिस ने उक्त दरोगा और महिला को अपने साथ ले गई, लेकिन फिर भी गांववाले नहीं माने और महिला के घर जाकर उसकी बच्ची के साथ मारपीट की। इसके बाद महिला के पति किसी तरह निकलकर थाना पहुंचा और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाने लगा।स्थानीय सूत्रों की माने तो पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है, जिसको लेकर यह पूरा खेल शुरू हुआ था।

डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि मोतीपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक दारोगा और स्थानीय महिला को मारा पीटा गया है और अफवाह फैला कर तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जबकि तथ्य कुछ और है। स्थानीय कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पदाधिकारी की भी पिटाई की गई है। साथ ही एक महिला के भी पिटाई की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल