बिहार राजनीति का रुख बदलता हुआ नज़र आ रहा हैं और आज का दिन बिहार राजनीती के लिए काफी खास हैं आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पटना में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलेंगे। KCR के बिहार दौरे को 2024 के लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पटना में आज बड़ी हलचल देखने को मिलेगी। वहीं, KCR आज एक कार्यक्रम में भी शिरकत करने वाले हैं।
बता दें कि केंद्र की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को एकजुट करने में लग गए हैं। पिछले दिनों उनकी कई नेताओं से फोन पर बातचीत भी हुई थी। 2024 में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दल को एकजुट करने के मिशन में सीएम नीतीश को पहली कामयाबी हाथ लगी है।
बिहार में बीजेपी से अलग होने के तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए यह कहा था कि वे पूरे देश में विपक्षी दलों को साल 2024 के लोकसभा चुनाव में के लिए एकजुट करेंगे और केंद्र की सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेकेंगे। अब नीतीश कुमार की बीजेपी के खिलाफ मुहिम रंग लाती दिख रही है।