ये ताजा खबर पटना से आ रही है जहां आज सुबह-सवेरे बदमाशों ने 15 साल के लड़के को गोली मार दी। किशोर छोले भटूरे के स्टॉल पर काम करता है, जिसे अपराधियों ने गोली मार दी।
घटना को अंजाम देकर अपराधी बड़ी आसानी से भाग निकले। वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली वे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। घायल शख्स को पटना पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है।
घायल शख्स वैशाली के राघोपुर का रहने वाला ज्योतिष कुमार बताया जा रहा है। घटना सुबह लगभग 3:15 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।