सम्राट चौधरी ने किया तेजस्वी पर हमला,कहा-“बिहार में गठबंधन नहीं लठबंधन की सरकार”

बिहार में गठबंधन नहीं लठबंधन की सरकार

बिहार की सियासत उबाल पर है। भले ही सावन न बरस पाया हो। नदियां अपनी दहलीज के दायरे में हैं। । लेकिन,बिहार  की राजनीति में उठा सियासी तूफान बीजेपी विभिन्न मुद्दों पर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है तो वहीं जेडीयू और आरजेडी की तरफ से भी बीजेपी पर लगातार हमला बोला जा रहा है। विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव एक गुड़ा की तरह बयानबाजी कर रहे हैं। सम्राट चौधरी पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए बेगूसराय पहुंचे थे।

सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में गठबंधन तोड़कर एक लठबंधन की सरकार बनाने का काम किया है और उनके डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक गुंडे की तरह लगातार बयान दे रहे हैं कि सभी को ठंडा कर देंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यह जान लें कि 2024 और 2025 में बिहार की जनता पूरे महागठबंधन को ठंडा करने का काम करेगी। बिहार की जनता ने ऐसी सरकार के लिए जनमत नहीं दिया था।

उन्होंने कहा कि जनमत नहीं मिलने के बावजूद बिहार में इस तरह की स्थिति बनाई गई। कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है तो कोई मुख्यमंत्री। दोनों चाचा-भतीजा मिलकर पूरे देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न करना चाहते हैं। कांग्रेस नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लायक नहीं समझ रही है तो वहीं आप और टीएमसी की तरफ से नीतीश की दावेदारी से इनकार करने के बावजूद महागठबंधन के लोग बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं उन्होंने विकास की बाट जोह रहे राघोपुर विधानसभा को लेकर कहा कि पति-पत्नी और बेटा तीनों वहां से एमएलए बन गए लेकिन राघोपुर की चिंता नहीं की। लालू परिवार से तीन-तीन लोगों के विधायक बनने के बावजूद राघोपुर की जनता विकास के लिए तरसती रही। सम्राट चौधरी ने कहा कि जब कोई मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री रहते हुए विकास की चिंता नहीं कर सकता है तो बिहार के विकास की चिंता वह कर रही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास नरेंद्र मोदी जैसा शेर है, अकेले सभी पर भारी पड़ेगा

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल