बिहार में बदमासों का कहर बढ़ता जा रहा हैं आए दिन अपराध का मामला सुनने को आ रहा हैं अब इस बीच एक नया अपराध सामने आ रहा हैं जहां एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मधेपुरा का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के कड़ामा सपरदह के बीच NH 106 की है। आशंका जताई जा रही है कि बाइक लूटपाट के दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
मृतक युवक सहरसा जिले के मंगला बाजार स्थित चकला निवासी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बाइक पर सवार होकर घर से निकला था। इसी दौरान पुरैनी थाना क्षेत्र के कड़ामा सपरदह के बीच NH 106 पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे दो गोलियां दाग दीं। खून से लथपथ युवक सड़क पर गिर गया।
गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उदाकिशुनगंज अस्पताल भेज दिया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







