IND vs PAK Match: भारत और पाकिस्तान आएंगे आमने सामने

भारत और पाकिस्तान आएंगे आमने सामने

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला रविवार को दुबई के उसी मैदान में होगा, जहां दोनों टीमें दस माह पहले टी-20 विश्वकप में भिड़ी थीं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 विश्वकप में मिली हार का बदला लेने के साथ ही एशिया कप में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ छह साल से चले आ रहे विजय अभियान को भी जारी रखना चाहेगी। 2016 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को एक और 2018 में दो बार हराया था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण पहले से ही अंतरिम कोच के रूप में मौजूद हैं. ऐसे में भारतीय टीम को द्रविड़ के साथ अब लक्ष्मण के भी अनुभव का लाभ मिलेगा. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर भी एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

डिजनी हॉटस्‍टार एप के माध्‍यम से फैन्‍स भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप में टी20 मुकाबला मोबाइल पर देख पाएंगे.

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल