महागठबंधन ने बीजेपी को अपनी एकजुटता दिखाई, सियासी संग्राम छिड़ा|

232
सियासी संग्राम छिड़ा

बिहार की राजनीति माहौल में बहुत गर्माहट चल रही हैं लगातार आरोप विरोप चल रहा हैं शह और मात का खेल शुरू हैं महागठबंधन और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होते जा रही है। एक तरफ जहां बीजेपी विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के दल बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। जेडीयू प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में रविवार को महागठबंधन के नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बीजेपी को अपनी एकजुटता दिखाई। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

इस मौके पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीतिक इच्छा और महत्वाकंक्षा रखना अच्छी बात है लेकिन जिस तरह से बीजेपी ने जो गलत मंसूबा पाला वह सही नहीं है। उन्होंने कहा बीजेपी CBI और ED का चाहे जितना भी गलत इस्तेमाल कर ले देश की जनता उन्हें अच्छी तरह से जान चुकी है। 2024 के चुनाव में बीजेपी का खेल खत्म होने वाला है। वहीं उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को शायद यह जानकारी नहीं है कि सीएम नीतीश कुमार से उनकी नजदीकियों के कारण ही बीजेपी ने उन्हें साइडलाइन कर दिया है। महागठबंधन ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here