छपरा में जहरीली शराब से एक की मौत|

234
छपरा में जहरीली शराब से एक की मौत

खबर छपरा से आ रही हैं जहां एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जहरीली शराब से मौत की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाहर से शराब पीकर आया था जिसके बाद आंखों से रोशनी कम हो गयी और सीने में जलन होने के बाद परिजन उसे लेकर पीएमसीएच पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत के शव को वापस छपरा ले जाया गया।

जहां परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सुधीश राय के रूप में हुई है। इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here