ताजा खबर भोजपुर जिले से सामने आ रही है दरअसल बात यह हैं की जब वे दोनों सो रहे थे तब अपराधियों ने उनकी जान लेली. वारदात भोजपुर जिले के सहार थाना इलाके के एकबारी गांव में हुई है. इस गांव के रहने वाले विश्वनाथ राय और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. विश्वनाथ राय की उम्र लगभग 80 से 85 साल के बीच बताई जा रही है. दोनों पति-पत्नी के हाथ पैर और मुंह को रस्सी से बांध दिया गया और फिर गला दबा कर उनकी हत्या कर दी गई है. दोनों दंपत्ति की कोई संतान भी नहीं थी.
दोनों बुजुर्ग दंपति की हत्या संपत्ति के कारण होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना की जानकारी तब मिली जब बुजुर्ग दंपत्ति के यहां खाना बनाने का काम करने वाली एक महिला घर पहुंची. उसने हत्या की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
Author: Noida Desk
मुख्य संपादक (Editor in Chief)







