महागठबंधन पास 26 अगस्त को होगा अध्यक्ष का चुनाव |

बिहार में सियासी गर्मी बढ़ती जा रही हैं जिस तरह महागढबंधन की नयी सरकार बनते ही नीतीश और तेजस्वी की दोस्ती भी गहरी होती जा रही हैं  वही बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का विश्वासमत पहले ध्वनिमत से फिर वोटिंग की प्रक्रिया से पारित हो गया।

बिहार विधानसभा में विश्वासमत वोटिंग की प्रक्रिया में भी पारित हो गया है। इस प्रक्रिया में पक्ष में 160 विधायकों ने वोट दिये तो वहीं विपक्ष में शून्य विधायकों ने वोटिंग किया हालांकि इस दौरान बीजेपी के सदस्यों ने वॉकऑउट किया।

बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत पेश किया। विश्वासमत सदन में पास हो गया है। विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 160 वोट मिले हैं। सरकार को ओवैसी की पार्टी AIMIM ने समर्थन किया है। वहीं वोटिंग के समय बीजेपी ने वॉकऑउट किया। इससे विश्वास मत के विरोध में एक वोट भी नहीं पड़े।

इस दौरान विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा मचाया। विधानसभा में मौजूद रहे पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। सदन की अध्यक्षता डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने किया। फ्लोर टेस्ट पर भाषण के दौरान बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि राजद से गठबंधन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है। वही मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए सदन में सरकार का पक्ष रखा। कहा कि आपने कौन सा अच्छा काम किया है।

Noida Desk
Author: Noida Desk

मुख्य संपादक (Editor in Chief)

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर
मौसम अपडेट
राशिफल